Train Accident Video : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां आपस में भिड़ गईं. हादसे में इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मंगलवार सुबह खागा कस्बे में इन मालगाड़ियों की टक्कर हो गई. हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक बुरी तरह घायल हो गए. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देखें वीडियो
#fatehpur विभागीय लापरवाही से आपस में भिंडी मालगाड़ियां टला बड़ा हादसा @indianrailway__ पहले से खड़ी मालगाड़ी पर पीछे से भिड़ गई दूसरी मालगाड़ी गार्ड डिब्बा व इंजन पट्टी से नीचे उतरे खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर रेलवे व्यावसायिक कॉरिडोर का मामला pic.twitter.com/GZs8BMelKW
— ठा. अनीष रघुवंशी (जर्नलिस्ट) (@AnishRahuvanshi) February 4, 2025
हादसे के बाद ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. कई ट्रेनों को रोक दिया गया है. कई ट्रेन के रूट बदले गए हैं.
The post Train Accident Video : बड़ा रेल हादसा टला, दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, देखें वीडियो appeared first on Naya Vichar.